पंचायत समिति सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन


नदबई, 3 फरवरी। पंचायतीराज उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को नदबई पंचायत समिति के वार्ड 9 में पंचायत समिति सदस्य को लेकर पांच प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया। रिर्टनिंग अधिकारी गंगाधर मीणा ने भाजपा से विमलेश व कांग्रेस से स्वरूपी देवी सहित अर्चना, आशा व सावित्री को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा होने के बारे में बताया। रिर्टनिंग अधिकारी ने 6 फरवरी को नामांकन वापिसी होने व 14 फरवरी को मतदान होने की जानकारी देते हुए 15 फरवरी को मतगणना होने के बारे में बताया। इससे पहले प्रत्याशी, अपने-अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराया।


यह भी पढ़ें :  चारभुजा नाथ ने श्रीनाथजी का रूप धारण कर अद्भुत दर्शन दिए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now