कलश यात्रा के साथी पांच दिवसीय भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के शिव बगीची बौंली के प्रांगण से 23 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ हो गया । पंडित हेमराज दीक्षित ने बताया कि सर्व हिंदू समाज बौंली के तत्वावधान में 23 अप्रैल बुधवार को शिव बगीची के प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं सर पर कलश रखकर भजनों के साथ नंगे पैर चल रही थी, कलश यात्रा शिव बगीचे से प्रारंभ होकर नगर पालिका चौराहे होते हुए मुख्य बस स्टैंड से सदर बाजार सेश्री राम कथा स्थल कामेश्वर महादेव मंदिर मुनीम जी की धर्मशाला पर पहुंची । भव्य श्री राम कथा का पांच दिवसीय आयोजन 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पांच होगा, कथा का समय दोपहर 1 बजे सांय 5 तक रहेगा। श्री राम कथा का वाचन व्यास कथाकार सुश्री संगीता किशोरी जी द्वारा किया जा रहा है।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now