बौंली, बामनवास। क्षेत्र के शिव बगीची बौंली के प्रांगण से 23 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ हो गया । पंडित हेमराज दीक्षित ने बताया कि सर्व हिंदू समाज बौंली के तत्वावधान में 23 अप्रैल बुधवार को शिव बगीची के प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं सर पर कलश रखकर भजनों के साथ नंगे पैर चल रही थी, कलश यात्रा शिव बगीचे से प्रारंभ होकर नगर पालिका चौराहे होते हुए मुख्य बस स्टैंड से सदर बाजार सेश्री राम कथा स्थल कामेश्वर महादेव मंदिर मुनीम जी की धर्मशाला पर पहुंची । भव्य श्री राम कथा का पांच दिवसीय आयोजन 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पांच होगा, कथा का समय दोपहर 1 बजे सांय 5 तक रहेगा। श्री राम कथा का वाचन व्यास कथाकार सुश्री संगीता किशोरी जी द्वारा किया जा रहा है।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।