सभी समाज की महिलाएं पहली बार सीखेंगी व्यक्तित्व निखार और आत्मरक्षा के गुर
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 2 दिसम्बर। जिला आर्य वीर दल गंगापुर सिटी की ओर से पांच दिवसीय गैर आवासीय वीरांगना प्रशिक्षण शिविर 27 से 31 दिसंबर तक कल्याण मंदिर के पास स्थित बजाजा ट्रस्ट मैरिज हॉल में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक विश्वबंधु आर्य व सुमन आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल की ओर से जिला मुख्यालय पर इस प्रकार का शिविर पहली बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी समाज की बालिकाएं व महिलाएं भाग लेंगी। शिविर की तैयारियों के संंबंध में शनिवार को आर्य समाज मंदिर में बैठक आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम सह संयोजक रेणु आर्य व संजय आर्य ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे शिविर उदघाटन व घ्वजारोहण होगा। शिविर का समापन 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे किया जाएगा।
प्रचार प्रसार समिति संयोजक वीरेंद्र आर्य के अनुसार शिविर में 12 से 30 वर्ष तक की बालिका व महिलाएं ही हिस्सा ले सकेंगी। शिविर में आत्मरक्षा, शारीरिक, बौद्धिक एवं आत्मिक उन्नति के लिए योगासन, प्राणायाम, दण्ड बैठक, सूर्य नमस्कार, ध्यान, यज्ञ, जूडो कराटे, संगत तथा बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में मदनमोहन आर्य, पूनम खंडेलवाल, ऊषा, मिथलेश, मंजू गुप्ता, मंजू मेडी, सुनीता आर्य, सुधा आर्य, बबीता जिंदल, देवेंद्र आर्य, संतोष मसावता, राजेश आर्य, मनोज आर्य, शुभम आर्य, गिरीश आर्य, सीमा आर्य, नरेंद्र आर्य, अभिषेक बंसल, आशुतोष आर्य, शारदा देवी, ओमप्रकाश, बबीता, कछियालाल बजाज, हेमलता अग्रवाल आदि मौजूद थे।