हलैना समीप अज्ञात वाहन की चपेट से सडक पार कर रही तीन महिलाओं की मौत
अलग-अलग हादसे में बाइक सवार व केंट्रा चालक की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
नदबई, 5 दिसम्बर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग हादसे में तीन महिला सहित पांच जनों की मौत हो गई। राजमार्ग पर हलैना के समीप तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पहरसर मोड़ के समीप केंट्रा व ट्रेलर की भिड़न्त में परिचालक व हलैना क्षेत्र के गांव पीरी के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हदसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को हलैना स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सुपुर्द किए।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यूपी बुलन्दशहर क्षेत्र के गांव सलेमगढ़ निवासी मुन्नी उर्फ ओमवीरी देवी पत्नी रोशन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ जयपुर में सत्संग समारोह में जा रही। राजमार्ग पर झालाटाला गांव के समीप बस रुकने पर मृतक महिला अपनी दो अन्य महिला साथियों के साथ शौच क्रिया के लिए सड़क पार कर रही। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट से मुन्नी उर्फ ओमवीरी सहित बुलन्दशहर राजपुर निवासी सरोज देवी पत्नी हरप्रसाद जाटव व विमलेश जाटव पत्नी लालसिंह जाटव की मौके पर मौत हो गई।
उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहरसर मोड़ के समीप केंट्रा व ट्रेलर की भिड़न्त होने से केंट्रा परिचालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक परिचालक यूपी किरावली क्षेत्र के गांव नगला खांडिया निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र वीरीसिंह अपने साथी चालक के साथ भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहा। इसी दौरान पहरसर मोड़ के समीप असंतुलित होकर ट्रेलर से भिड़न्त होने पर परिचालक की मौके पर मौत हो गई।
इसी प्रकार नदबई-हलैना सड़क मार्ग पर गांव पीली के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार युवक का पुत्र व पुत्री घायल हो गई। क्षेत्र के गांव गुदावली निवासी महावीर सिंह पुत्र नौहबत अपने पुत्र कपिल व पुत्री पूजा के साथ बाइक पर हलैना की ओर जा रहा। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट से हादसा हो गया। जिसमें महावीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि, मृतक का पुत्र-पुत्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हलैना सीएचसी पर भर्ती कराया।