अग्रवाल भवन ट्रस्ट के पांच सदस्यीय कार्यकारिणी चुनाव में 1339 मतपत्र पड़े


गंगापुर सिटी, 6 अप्रैल। पंकज शर्मा। अग्रवाल भवन ट्रस्ट के द्वावार्षिक कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के चुनाव में मैदान में 7 उम्मीदवारों के पक्ष में 1339 मत पत्र पड़े। निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता रिटायर्ड प्राचार्य ने बताया कि रविवार को प्रातः 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जोकि शाम 5:00 बजे तक चली। सात उम्मीदवारों में ओमप्रकाश गुप्ता घी वालें, जितेंद्र बुक सेलर, धर्मदेव आर्य, महेश चन्द मंगल, मुकेश गुप्ता, राम अवतार बंसल, सुनील मित्तल प्रत्याशियों के समर्थन में कुल वोट 4560 में से 1339 मतपत्रों का मतदाताओं द्वारा प्रयोग किया गया। मत पत्रों की मतगणना शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव संयोजक मनीष सिंघल ने बताया कि इस दौरान प्रत्याशियों सहित उनके मित्र व रिश्तेदार मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मान मनुहार करते नजर आए। मतदान शांतिपूर्ण रहा एवं मतदाताओं को जलपान चाय कॉफी की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर अग्रवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, वेद प्रकाश मंगल, दिनेश सेवा, अशोक मंगल, बालकिशन, ओमप्रकाश धर्म कांटा, महेश धौलेटा, महेश आरेडा, नरदेव गुप्ता, सीताराम एडवोकेट, बच्चू लाल गर्ग, कैलाश चंद, ए,ओ सुदर्शन मित्तल, रमेश चंद्र रोसी, बाली प्रसाद भोग, गिर्राज बैराडा, मनीष सिंगल, दीनदयाल मच्छीपुरा आदि सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now