जानलेवा हमले के मामले में एक ही परिवार के पांच जने गिरफ्तार, ट्रैक्टर से भाई को कुचलकर हत्या से जुड़ा है मामला


जानलेवा हमले के मामले में एक ही परिवार के पांच जने गिरफ्तार, ट्रैक्टर से भाई को कुचलकर हत्या से जुड़ा है मामला

बयाना 27 अक्टूबर, बयाना के सदर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में एक ही परिवार के पांच जनों को गिरफ्तार कर पूछताछ व जांच शुरू की है।
चूंकि यह मामला गत 25 अक्टूबर को गांव अड्डा में अपने बड़े भाई को ट्रैक्टर से बार-बार रौंद कर उसकी निर्माण हत्या करने से जुड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ी गंभीरता और गहनता के साथ अनुसंधान किया जा रहा है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्राण घातक हमले के आरोप में मृतक निरपत सिंह के विरोधी पक्ष के बहादुर सिंह, दरब सिंह ,दीपक सिंह, जनक सिंह व पिंटू गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले के अनुसंधान के दौरान अब तक सामने आया कि ट्रैक्टर से रौंधकर निरपत के छोटे भाई दामों ने ही निरपत की हत्या की थी। जिसे पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया है। इधर इस मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस के सामने यह बात भी आई की 25 अक्टूबर को सुबह सवेरे निरपत सिंह पक्ष व बहादुर सिंह पक्ष के बीच जमकर झगड़ा व मारपीट हुई थी। इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई जनों के काफी गंभीर चोटें आई थी। और इसी झगड़े के बाद दामो उर्फ दामोदर ने बहादुर सिंह पक्ष के लोगों को हत्या के मामले में फसाने और सबक सिखाने के लिए षडयंत्र पूर्वक तरीके से अपने ही भाई की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी और हत्या का आरोप बहादुर सिंह पक्ष के लोगों पर मढ़ दिया। किंतु पुलिस ने इस हत्याकांड से संबंधित लाइव वीडियो का गहनता से बार-बार विश्लेषण करते हुए सतर्कता और तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए हत्या के इस मामले का उसी दिन खुलासा कर असल हत्या आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इन दोनों पक्षों के बीच में रास्ते के विवाद को लेकर काफी समय से वाद-विवाद व झगड़ा चल रहा था।
जिसकी परिणीति इस हत्याकांड के रूप में हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now