गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं में विकसित कौशल एवं नए गुणों को ग्रहण करने हेतु अंतरराज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2024-25 दिनांक 6 से10 मार्च 2025 तक टीचर भवन श्रीनगर मे आयोजित किया जा रहा हैl राजस्थान के 5 जिले जिनमे नेहरू युवा केंद्र सवाईमाधोपुर, अलवर, पाली, नागौर, जयपुर से इस कार्यक्रम में इन जिलों से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 5-5 युवा प्रतिभागी कुल 25 युवा भाग लेंगेl जयपुर से एस्कॉर्ट के रूप में एक-एक महिला पुरुष अलग से जाएंगे जो पूरे दल का प्रतिनिधित्व करेंगेl इस प्रकार कुल 27 प्रतिभागी भाग लेंगेl यह हर्ष का अवसर है की टाइगर सिटी सवाईमाधोपुर भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहा हैl गंगापुर सिटी से टीम लीडर रिजुल गर्ग ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले से जम्मू के लिए माय भारत वॉलिंटियर्स रवाना होंगे जिसमे रिजुल गर्ग, अनुभव सैन, राजेश गुर्जर, रीना, जयलक्ष्मी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।