जिले से पांच माय भारत वॉलिंटियर्स अंतरराज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत श्रीनगर कश्मीर में लेंगे भाग


गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं में विकसित कौशल एवं नए गुणों को ग्रहण करने हेतु अंतरराज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2024-25 दिनांक 6 से10 मार्च 2025 तक टीचर भवन श्रीनगर मे आयोजित किया जा रहा हैl राजस्थान के 5 जिले जिनमे नेहरू युवा केंद्र सवाईमाधोपुर, अलवर, पाली, नागौर, जयपुर से इस कार्यक्रम में इन जिलों से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 5-5 युवा प्रतिभागी कुल 25 युवा भाग लेंगेl जयपुर से एस्कॉर्ट के रूप में एक-एक महिला पुरुष अलग से जाएंगे जो पूरे दल का प्रतिनिधित्व करेंगेl इस प्रकार कुल 27 प्रतिभागी भाग लेंगेl यह हर्ष का अवसर है की टाइगर सिटी सवाईमाधोपुर भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहा हैl गंगापुर सिटी से टीम लीडर रिजुल गर्ग ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले से जम्मू के लिए माय भारत वॉलिंटियर्स रवाना होंगे जिसमे रिजुल गर्ग, अनुभव सैन, राजेश गुर्जर, रीना, जयलक्ष्मी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now