असंतुलित होकर गाडी पलटने से दम्पत्ति सहित पांच जनें घायल


दूसरी कार को बचाने की जुगत में हादसा, शादी समारोह में जा रहे सभी घायल

नदबई, 21 जनवरी। नदबई क्षेत्र के गांव मैडाचौली के समीप एक कार को बचाने की जुगत में असंतुलित होकर दूसरी कार पलटने से कार में सवार एक दम्पत्ति सहित पांच जनें घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूत्रों की मानें तो यूपी लोहरी निवासी प्रदीप पुत्र तेजपाल सिंह अपनी पत्नी पूनम सिंह, पुत्र आदित्य, पुत्री वृतिका सहित एक अन्य महिला छोटी पत्नी कुलदीप सिंह के साथ नदबई निजी मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में आ रहा। इसी दौरान मेड़ाचौली के समीप सामने से आ रही दूसरी कार को बचाने की जुगत में असंतुलित होकर प्रदीप सिंह की कार सड़क किनारे पलट गई। गाडी पलटने पर घायलों की चीख-पुकार सुनते हुए ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकाला। बाद में एम्बूलेंस व निजी वाहन की सहायता से घायलों को नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  एनबीसी पर फहराया बीएमएस का केसरिया ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now