अवैध बजरी खनन व सरकारी कर्मचारी से अभद्रता करने पर पांच लोगों को जेल भेजा

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई द्वारा अपराधियों व अवैध बजरी खनन व परिवहन माफियाओं के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी क्रम में मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने 28 जून 2024 को देर रात्रि में अवैध खनन व परिवहन करने वालों के विरुद्ध शेषा गांव में की गई कार्रवाई के दौरान दो ट्रेलर व एक ट्रैक्टर को जप्त कर मलारना डूंगर पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया था इस दौरान खनन विभाग सवाई माधोपुर द्वारा मलारना डूंगर थाने में प्राथमिकता दर्ज कराई गई थी इस प्रस्तुत ईस्तगासे पर प्रसंज्ञान लेते हुए एसडीम बद्रीनारायण बिश्नोई ने आरोपी भगवान सहाय, फिरोज खान, पहलवान मीणा व इरशाद खान को एवं ग्राम मकसूदनपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सरकारी खेल मैदान खसरा संख्या 189 रकबा 0.55 भूमि से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते समय सरकारी कर्मचारियों से गाली, गलौच व अभद्रता करने पर आरोपी धर्म सिंह गुर्जर को अंतर्गत धारा 126, 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत जमानती मुचलके पेश नहीं करने पर जेल भेजा गया है‌ इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधी व अवैध बजरी खनन परिवहन करने वालों में भय बना हुआ है‌


Support us By Sharing