अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया


अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया

तलवाड़ा, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। वन विभाग रेंज गढी मे अवैध खनन की रोकथाम हेतु चले जाने वाला अभियान के दौरान की गयी बड़ी कार्रवाई के तहत अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया उप वन संरक्षक बांसवाड़ा श्री जिग्नेश शर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी गढी कुलदीप सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल राजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तलवाड़ा के अंतर्गत वन खंड फाटी खान एवं रोहल पनासी में अवैध पत्थर निकालकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जाने वाले पांच ट्रैक्टर ट्राली मौके पर जप्त की गई मौके पर टीम देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ट्राली खाली कर ट्रैक्टर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने सख्ती दिखाकर ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लिया, मौके पर फोटोग्राफी कर जब्त वाहनों वन नाका तलवाड़ा परिसर में खड़ा कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। टीम में वनपाल जसवंत कुमार हीरा मीणा स.वनपाल पुष्पेंद्र कुमार, वनरक्षक नटवर, सैमुअल, भूपेश, स्मिता, दिलीप वाहन चालक चंद्रपाल सिंह होमगार्ड विजयपाल, कमला कैटल गार्ड गणपत सिंह, रुपजी, कांतिलाल आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : तम्बाकू निषेध सप्ताह की हुई शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now