स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शंकरगढ़ मुख्यालय में किया गया ध्वजारोहण
खंड विकास अधिकारी ने मौजूद लोगों को एकता अखंडता संप्रभुता एवं आजादी के महत्व के बारे में बताया
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। आजादी के 77 वें स्वाधीनता समारोह के अवसर पर विकासखंड शंकरगढ़ में सुबह लगभग दस बजे झंडारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय द्वारा एकता अखंडता संप्रभुता के बारे में बताया गया और आजादी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों के योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। आगे उन्होंने कहा कि जब हम आजाद हुए थे तब देश में विकास निचले पायदान पर था परंतु हम अपनी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से आज विश्व में अग्रणी देशों में शामिल हैं। आज हमारा देश रक्षा ,अंतरिक्ष, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र में विश्व में अग्रणी देशों में है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। खंड विकास अधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक परिसर में पेड़ लगाकर समस्त लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वीडियो, ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़,एडीओ पंचायत, सचिव , समस्त कर्मचारी व तमाम नागरिक मौजूद रहे।