गोपाष्टमी महोत्सव हेतु ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न


गोपाष्टमी महोत्सव हेतु ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

बांसवाड़ा| गौ महोत्सव हेतु ध्वजारोहण सालिया गांव के शीतला माता मंदिर प्रांगण में गौ माता के पूजन के साथ गोपाष्टमी महोत्सव हेतु ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ दीपावली प्रतिपदा से गोपाष्टमी तक गौनवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा इस अंतर्गत सालिया गांव के ग्राम वासियों के द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर गौ माता संवर्धन संरक्षण और संकीर्तन हेतु संकल्प किया गया, ग्रामीणजनों में कार्यक्रम संयोजक दिनेश,वालेंग पटेल ,मानेंगे पटेल गौ सेवा के कांतिलाल पंड्या ,भूपेंद्र जोशी विकेश त्रिवेदी आशीष द्विवेदी सागरमल जी टेलर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवाहन किया वालेंग पटेल के द्वारा आभार प्रकट किया गया, सर्वसमाज के प्रतिनिधि मानेंग भाई किसान संघ ईकाई अध्यक्ष व मोगजी,हमीरा, रणछोड़, अमरेंग,,गोतमभाई,वालेंग,पवन,रामाभाई,मोगा,नाथजी, गोतमजी,नरेश ,राजेश,जयदीप,हिरा लाल,रुपेगभाई उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  त्रिवेदी बने विप्र सेना के बांसवाड़ा विधानसभा के संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now