विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
प्रयागराज।नवोदित इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी द्वारा झंडा रोहण द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से उत्प्रोत कई देश भक्ति गीत और अन्य प्रोग्राम की प्रस्तुति ने सभी के अंदर देश के प्रति उत्साह भर दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानीयो और उनके देश की आजादी में योगदान के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि यदि आप मन लगाकर पढ़ेंगे तो अलग-अलग क्षेत्र में आप देश के नाम को पूरे विश्व में रोशन करेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह ,विजय शंकर मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, संदीप सिंह,उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा, कमलाकर सिंह, पुष्पराज सिंह,एलन वर्मा,प्रदीप मिश्रा,अनिल, रावेंद्र,सोमेश शुक्ला शिवेंद्र,आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह ,अर्चना सिंह, माया ,शीला यादव , सोनाली पांडे आदि समस्त स्टाफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।