विभिन्न संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण; विद्यालयों में आयोजित हुऐ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Support us By Sharing

विभिन्न संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण; विद्यालयों में आयोजित हुऐ सांस्कृतिक कार्यक्रम

सवाई माधोपुर 16 अगस्त। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त को सुबह 9 बजे विजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी मंत्री नाथूलाल शर्मा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता सह मंत्री गिरधारी शर्मा ट्रस्टी गण जगदीश प्रसाद गर्ग ओमप्रकाश कुंडेरा हेमेंद्र शर्मा बाबूलाल गुप्ता मोहन लाल शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।
इसी प्रकार सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाईमाधोपुर के कार्यालय नीमचैकी पर स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास से मनाया। सर्व समाज के अध्यक्ष डॉक्टर नगेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित जन समुदाय व पदाधिकारियों को भाईचारे का संदेश दिया व समिति कार्यालय पर सचिव हुसैन शाह सदर ने सभी समाजों से पधारे लोगों को व बच्चों को मिठाई वितरित की।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज कैलाषनाथ द्विवेदी प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर, शहर, सवाई माधोपुर में 77वॉ स्वतन्त्रता दिवस ध्वजारोहण एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि 77वे स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय विद्यालय में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि ओम अग्रवाल ओटीसी (अध्यक्ष रणथम्भौर हैरिटेज सोसायटी स.मा). के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलाश चन्द्र जैन द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर भैया बहिनों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताओ, राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुती की गई। मुख्यवक्ता श्रीमान् डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा एसो. प्रोफेसर कै.श.रिपुदमन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय स.मा. ने अपने उद्बोधन में बताया कि अंग्रेजी माध्यम के प्रति जो रुझान दिखाई देता है वह हमारी संस्कृति को विकृत करने की दिशा में एक सोचा समझाा प्रयास है जिसे हम सबको समझना चाहिए और अपने बच्चों को भारतीय परिवेश पर आधारित इन विद्या भारती के विद्यालयों में सु-संस्कारित शिक्षा दिलानी चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ओम अग्रवाल एवं रणथम्भौर हैरिटेज सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के सभी बालकों को उपहार स्वरूप लन्च बोक्स वितरित कर बालको का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रबन्ध समिति के सदस्यों में कमलेश अग्रवाल, शंकरलाल सैनी, सुरेश गर्ग, रामबाबू गर्ग, संजय पाण्डेय, मुरलीधर मालाकार, राजेन्द्र सिंहल एवं विद्यालय स्टाफ में दामोदर प्रसाद शर्मा, महेश कुमार सैन, लटूरलाल मीना, तुलसीराम शर्मा, हेमलता गुप्ता, धनेश्वरी, बच्ची शर्मा, विजयलक्ष्मी कुशवाह, रूपा गोयल, मीता शर्मा, लक्ष्मीबाई नामा, राजेश सैनी, चन्दन सैन आदि उपस्थित थे। विद्यालय व्यवस्थापक सुरेश गर्ग ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इसी प्रकार विद्या भारती द्वारा संचालित बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दिप प्रज्ज्वलन कर वंदना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव ने अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल जैन ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देशभक्तों के द्वारा जो हमें आजादी मिली हैं हमें उन देशभक्तों को नही भुलाना चाहिये। तथा हमे देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिये।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्थानीय विद्यालय की प्रबन्ध समिति सदस्य एवं बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की जिला संयोजक सुमन गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वो पर हम सब देशवासियों को उन अनाम वीर शहीदों के बलिदानों को नमन कर देश के विकास में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शुचिता जैन ने अपने उद्बोधन में गुमनाम शहीदों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन द्वारा की गई।
इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बालकों द्वारा शारीरिक अभ्यास किया गया। बहिनों ने देश की स्वतंत्रता पर सामुहिक नृत्य, सामुहिक गीत, एवं अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिले की यूथ फस्टिवल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहिनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहप्रधानाचार्य नमिता जैन द्वारा किया गया तथा प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा पधारे हेतु अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर समिति के गणमान्य नागरिकों में देवेन्द्र सैनी, मोहनलाल कौशिक, डॉ. भरतलाल मथुरिया, संतोष मथुरिया, जितेन्द्र द्विवेदी, राधेश्याम गुप्ता, रामपाल बालोत, अवध किशोर झा, अशोक जैन, एवं विद्यालय आचार्य आचार्या एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *