विधानसभा आम चुनाव के मध्येनजर किये जा रहे फ्लैग मार्च


विधानसभा आम चुनाव के मध्येनजर किये जा रहे फ्लैग मार्च

सवाई माधोपुर 17 अक्टूबर। जिले में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्रता पूर्वक कराने के उद्देष्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर सुरेष कुमार ओला आईएएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देषन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ, एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किये जा रहे हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 अक्टूबर को थाना कोतवाली अन्तर्गत षहर सवाई माधोपुर में मिर्जा मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, हरसहाय का कटला, खण्डार तिराया, व सर्राफा बाजार में थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत पु.नि थाना कोतवाली सवाई माधोपुर मय जाप्ता मय सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारियो के साथ मे फ्लेग मार्च किया गया।
इसी प्रकार थाना रवांजना डूँगर अन्तर्गत ग्राम कुस्तला में कमल पचैरी तहसीलदार तह0 चैथ का बरवाडा एवं थानाधिकारी गोपाल राम मीना उ.नि थाना रवांजना डूँगर मय जाप्ता मय सीआरपीएफ के अधिकारी व कम्रचारियों के साथ एवं ग्राम फलोदी टोडरा में धर्मेन्द टटेरा तहसीलदार तह0 खण्डार एवं सियाराम बैरवा नायब तहसीलदार उप0तह0 फलोदी टोडरा एवं थानाधिकारी मय जाप्ता मय सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारियांे के साथ ग्राम कुस्तला व फलोदी टोडरा में फ्लेग मार्च किया गया।
इसी प्रकार थानाधिकारी थाना कुण्डेरा महेन्द्र सिंह उ0नि0 मय जाप्ता व सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ग्राम षेरपुर खिलचीपुर उलियाणा, ष्यामपुरा व चकेरी गांव में फ्लैग मार्च किया गया।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी जिले में पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज रूपिन्दर सिंह, गंगापुर सिटी जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशानुसार व प्रकाशचन्द आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निकटतम सुपरवीजन व संतराम मीणा आर.पी.एस. पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास के नेतृत्व मे हरिमन मीना उ.नि. थानाधिकारी मय थाना स्टाफ तथा रामगोपाल सीआई सीआरपीएफ मय सीएपीएफ व एसएपी जवानों द्वारा थाना बाटोदा क्षैत्र में बाटोदा, बरनाला, बिछोछ, चांदनहोली, गुर्जर बडोदा, सुमेल, सुरगढ, मांदलगांव मे फ्लैग मार्च किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now