स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों के लिए निकाला फ्लैगमार्च
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला एवं थानाधिकारी मलारना डूंगर लाखन सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के मलारना चौड़ के बस स्टैण्ड से पुराना बाजार, पूर्विया मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, गोविंद देव जी का मंदिर, मीणा मोहल्ला, मीन भगवान मंदिर, गद्दी मोहल्ला होते हुए लालसोट मेगा हाईवे, ग्राम टोन्ड, बरियारा, तारनपुर तक फ्लैगमार्च निकाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फ्लैगमार्च से आम मतदाता में भयमुक्त, शांतिपूर्ण मतदान का विश्वास जगता है। असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगती है। भयाक्रान्त परिवार एवं मतदाता पूर्ण विश्वास के साथ लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर सहभागी बनते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान दिवस 25 नवंबर नजदीक आ रहा है वैसे ही राजनैतिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एवं पुलिस द्वारा किए गए संयुक्त फ्लैगमार्च से आमजन में शांतिपूर्ण, भयमुक्त मतदान का आत्मविश्वास जागरूक होता है। इससे आमजन को पता चलता है कि कानून का राज है जैसे ही कोई असामाजिक गतिविधि या घटना घटेगी उससे पुलिस तत्परता एवं सख्ती से निपटेगी।
इस दौरान सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।