संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में बामनवास में निकाला गया फ्लैगमार्च
भयमुक्त मतदान का दिया संदेश
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 27 अक्तूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह के नेतृत्व में बामनवास में अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त फ्लैगमार्च निकाल कर आमजन को जागरूक एवं भयमुक्त किया गया।
फ्लैगमार्च के दौरान सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि फ्लैगमार्च से आमजन में आत्मविश्वास आता है कि पुलिस प्रशासन हमारे साथ है और वे निर्भय होकर मतदान के लिए घरों से बाहर निकल पाते हैं जिससे आम मतदाता के लिए जागरुक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना सुगम हो जाता है। इसलिए मतदाता आश्वस्त रहें और निर्भय होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं भय मुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में विधानसभावार केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनी एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओं को निडरता के साथ मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा बलों के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको देखकर आमजन के मन में यह विश्वास पैदा हो जाता है कि आनेवाला चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपादित होगा तो यही हमारे प्रयासों की सफलता है, इसीलिए सभी जवान अपने कार्यक्षेत्रों में नियमित रूटमार्च कर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करेें और अपनी सकारात्मक मौजूदगी का निरंतर एहसास कराते रहें।
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि आम मतदाता भय एवं प्रलोभन रहित होकर अपनी पंसद के अनुसार वोट कर सकें इसलिए सभी क्षेत्रों में रूटमार्च एवं स्वीप गतिविधियां संचालित कर उन्हें स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान करने हेतू आश्वस्त किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि सभी नाकों पर मुस्तैदी से सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहें, जिससे जिले में प्रतिबंधित पदार्थों परिवहन रोका जा सके और जिस सुव्यवस्थित ढंग से हम काम कर रहें है उससे जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
फ्लैगमार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, बामनवास के उपखण्ड अधिकारी अंशुल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, बामनवास के विकास अधिकारी, सीआरपीएफ के उप निरीक्षक केशव दत्त जोशी सहित पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।