नदबई- 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामकल्याण मीना, पुलिस सीओ पूनम भरगड़, प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी हेमंत कलाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीना ने बताया कि 19 अप्रैल को भरतपुर लोकसभा चुनाव है। पुलिस और CRPF जवानों द्वारा संयुक्त रूप से नदबई कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थानाधिकारी हेमंत कलाल ने बताया कि फ्लैग मार्च पुलिस थाना नदबई से शुरू हुआ। जो कि कुम्हेर तिराया, नगर तिराया, उपाध्याय पाड़ा, हलैना रोड होते हुए निकाला गया। सीओ पूनम भरगड ने कहा की क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ने मतदातों को भयमुक्त होकर मतदान करने और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।