विधानसभा चुनाव नतीजो को लेकर निकाला फलैग मार्च


कामां सीओ बोले…अफवाहो से रहे दूर,पुलिस की रहेगी नजर

कामां। विधानसभा चुनाव के रविवार को आने वाले नतीजो को मध्यनजर रखते हुए कामां विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कामां पुलिस व आरएसी के जवानों ने कामां कस्बां क्षेत्र में कामां सीओ देशराज कुलदीप के नेतृत्व में फलैग मार्च निकाला।
कामां सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि रविवार को विधानसभा चुनावों के नतीजे आने को लेकर शनिवार को कस्बां क्षेत्र में कामां थाना पुलिस व आरएसी पुलिस के जवानों ने फलैग मार्च निकालकर लोगों को सामाजिक सौहार्द,भाईचारा व कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। कामां सीओ ने बताया कि रविवार को कामां क्षेत्र में कामां पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहकर गस्त करती रहेगी। और इस कार्य में किसी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती को उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  तदाताओं को बताया मतदान का महत्व
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now