स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निकाला फ्लैगमार्च


स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निकाला फ्लैगमार्च

सवाई माधोपुर 27 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के उद्देष्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के संयुक्त नेतृत्व में जिला प्रषासन, पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से खिरनी कस्बे सहित अन्य प्रमुुख स्थानों एवं बजारों में फ्लैगमार्च किया गया।
यह फ्लैग मार्च खिरनी बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर पुलिस चैकी, मुख्य बाजार सहित कस्बे के विभिन्न मौहल्लों से होते हुए वापिस खिरनी बस स्टैण्ड पर आकर सम्पन्न हुआ। इसके साथ-साथ जोलन्दा, डिडवाड़ी, जटावती, हथडोली गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके पश्चात पुलिस के अधिकारियों की बौंली थाने में प्रषासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनावी घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगी। इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू है। अगर कोई भी असामाजिक तत्व आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अमल में लाई जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बौंली विनिता स्वामी, तहसीलदार बौंली धनराज बडगोती, थानाधिकारी बौंली हरलाल मीना सहित अन्य अधिकारी पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now