पौष अमावस पर चारभुजा नाथ को चढ़ाई ध्वजा


पौष अमावस पर चारभुजा नाथ को चढ़ाई ध्वजा

भीलवाड़ा 11 जनवरी, श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में पौष कृष्ण अमावस्या, बाकुला अमावस्या के अवसर पर चारभुजा के ध्वजा चढ़ाई गई, संजय जागेटिया ,अंकुर अभिलाषा, आशिता, शिवांशस अबीर,प्रिशा जागेटिया परिवार की ओर से ध्वजा अर्पण कर शिखर पर फहराई गई, ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्टी गण उदय लाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, सत्यनारायण सोमानी, छितर मल डाड़, शान्ति लाल पोरवाल राजेंद्र तोषनीवाल आदि उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें :  ट्रेन की चपेट से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now