राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के निर्देशानुसार आगामी 9 सितंबर 2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बुधवार 30 अगस्त 2023 को प्रातः10 बजे जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला अग्रणी प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बडौदा, सहायक जिला अग्रणी प्रबंधक, बैंक प्रबंधक गण, कर्मचारी गण इत्यादि उपस्थित रहे। आलोक दूबे प्रभारी सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली वाद, किराएदारी बाद, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, परिवारवाद/ दांपत्य विवादों के प्री लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक समाधान योग्य वादों का निस्तारण, मोटर दुर्घटना प्राधिकरण वाद, चेक बाउंस के मामले, जन उपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से संबंधित प्रकरण, राजस्व मामले का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा साथ ही यातायात संबंधित चालान ई – चालान का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now