विधायक जगत सिंह ने अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में कहा
नदबई|सरकारें भले ही बदल जाती हों, लेकिन आमजन की समस्याऐं बरकरार रहती हैं, आमजनता ने सोचा था सरकार बदलेगी तो समस्याओं का समाधान होगा लेकिन इस नदबई के जिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान और ही कुछ देखने को मिला है। इस जिला अस्पताल में बजाए समस्याऐं समाधान होने के समस्याऐंऔर विकराल हो गई हैं। नदबई जिला अस्पताल का भी कुछ ऐसा ही हाल है। क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह ने जब अस्पताल का दौरा किया, तो पत्रकारों ने विधायक जगत सिंह से पूछा कि कितनी खामियां नजर आई हैं अस्पताल में। तो विधायक जगत सिंह ने कहा अस्पताल में सिर्फ खामियां ही खामियां नजर आई हैं।
अस्पताल में न तो स्टाफ है न सेवा है न ही कोई सुविधा मिल रही है मरीजों को, डॉक्टरो व कंपाउंडरों का अता पता नहीं हैं। जो मशीनें अस्पताल को भिजवाई थी उनका भी कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
सोनोग्राफी सहित अन्य मशीन अस्पताल में धूल फांक रहीं हैं। विधायक ने कहा बेहद दयनीय स्थिति है नदबई के सरकारी जिला अस्पताल की, उहोंने कहा कि ऐसे भी डॉक्टर हैं जिनकी आज तक शक्ल भी नहीं देखी गई अस्पताल में। जल्दी ही अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार लाने के बारे में भी विधायक ने बताया।