भीलवाड़ा हरित संगम मेले में फूलों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी। अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान एवं नगर परिषद के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत चित्रकूट धाम में आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम पर्यावरण मेले में तीसरे दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। शनिवार को मेले में अमृता देवी पर नाटक का मंचन संस्कार भारती जयपुर की टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
आज मेले में अतिथि के रूप में पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आर्य, सहसंयोजक राकेश जैन, राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, एनजीटी से सेवानिर्वत मुख्य न्यायाधीश आदर्श गोयल मौजूद थे।
अपना संस्थान के अध्यक्ष सुनील चैधरी एवं मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि मेले में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के दस हजार से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने प्रदर्शनी को निहारने के साथ ही सेल्फी ली एवं फोटो खिंचवाए। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उद्योगपति रामपाल सोनी, तिलोक छाबड़ा ने किया। इस मौके पर राम मंदिर झांकी का ताला खोलने वाले सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र कीर्तन झंवर को कलेक्टर ने चांदी का सिक्का उपहार में दिया।
मेले के दौरान पर्यावरण के साथ औद्योगिक विकास पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें एनजीटी से सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश आदर्श गोयल ने पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित किया और अधिवक्ताओं से संवाद किया। सुबह जोधपुर के रामस्नेही संत अर्जुनराम के मुखारविंद से सुंदरकांड पर प्रवचन हुए।
इसके अलावा मेले में सुबह शास्त्रीनगर से प्रभात फेरी आई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी से साइकिल रैली आई। इनमें शामिल विद्यार्थियों एवं शहर वासियों ने मेले का अवलोकन किया। योग- प्राणायाम कक्षा में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया और हवन में सुख शांति की कामना को लेकर आहुतियां दी।
मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी एवं कार्यालय संयोजक रजनीकांत आचार्य ने बताया कि मेले में पर्यावरण थीम पर दुकानें सजने पर दुकानदारों को पुरस्कृत किया गया। हरित घर मिलन कार्यक्रम संयोग का श्रद्धा आचार्य की अगुवाई में हुआ जिसमें 17 परिवारों ने भाग लिया। मेले में राजस्थान भर से पर्यावरण गतिविधि के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं।
मेले में 151 स्टॉल -मेले में 151 स्वदेशी स्टॉल लगाई गई। सभी स्वदेशी दुकानों पर शहरवासियों ने खाने पीने के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया और खरीददारी की।
राम मंदिर का द्वार खुलने पर दे रहे चांदी का सिक्का- मेले में एक राम मंदिर का प्रतिक भी बनाया गया है, जिसका दरवाजा नंबर लॉक से खुलता है। लॉक खोलने वाले को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है। लॉक खोलने के लिए प्रवेश द्वार पर सभी को एक-एक कूपन दिए जा रहे हैं। इस कूपन में नंबर लिखे हुए हैं। जिस कूपन के नंबर से लॉक खुलता है उसे 10 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया जा रहा है।
मेले में झूला, चकरी, जम्पिंग जोन, घुड़सवारी, कठपुतली, सेल्फी प्वाइंट, ग्रामीण परिवेश की झांकी, फिल्म शो, जादूगर शो, रंगोली आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए है। मेले में स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल्स पर रियायती दर पर शुद्ध एवं स्वादिष्ट व्यंजन मेलार्थियों के जायके का स्वाद बढ़ा रहे है।
कवि सम्मेलन हुआ, आज से रामलीला मंचन
मेले के दौरान शुक्रवार को सूत्रधार कवि योगेंद्र शर्मा के सानिध्य में राम मंदिर से राम राज्य की ओर विषय को लेकर विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। 13 जनवरी से 21 जनवरी तक वाराणसी के कलाकारों द्वारा धर्म प्रचारक रामलीला कमेटी के सानिध्य में रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक होगा।