ज्वाला जोबनेर माता पर फूल बंग्ला जागरण


डीग 5 अक्टूबर | जल महलो के पास ज्वाला कच्चा तालाबजोबनेर देवीमाँ का भव्य फूल बंगला झाँकी रात्री में जागरण होगा मदिर के पुजारी राधारमन सैनी ने बताया किहर वर्ष की तरह विभिन्न प्रकार की झाँकी भजन अनुसार होगी जिसमे कालका के रूप में कैला माता शिवपार्वती परिवार की झाकी माता वैष्णो की झाँकी मुख्य आकर्षण होगी भजन गायकार मथुरा जयपुर गोर्वधन नगर से गायक कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे|


यह भी पढ़ें :  डीसी, आईजी, डीएम एवं एसपी ने की 25 नवम्बर को मतदान करने की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now