कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। प्रतापगढ़ में आज कलेक्ट्री परिसर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर वीर शिरोमणि, हिन्दुआ सूरज, त्याग पराक्रम के जीवन्त प्रतीक- “महाराणा प्रताप” की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रताप स्मारक समिति, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, संभागीय कार्यकारिणी, जिला धरोहर बचाओ समिति आदि संस्था के पदाधिकारियों ने आज यहां आकर पुष्पांजलि अर्पित की और महाराणा प्रताप की देशभक्ति को नमन करते हुए नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष डी डी. सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए प्रताप को देशभक्ति त्याग,बलिदान और साहस का प्रतीक बताया। जिला धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक सुरेन्द्र बोरदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप एकलिंगजी के दीवान मेवाड़ी सिरमौर थे। प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष समन्दर सिंह झाला ने इस अवसर पर नगर परिषद से मांग की और कहा कि प्रताप स्मारक के रख रखाव और विद्युत सज्जा का कार्य शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर चन्द्रशेखर मेहता नाहर सिंह सिसौदिया कल्याणपुरा दुर्गासिंह भौमसिंह देवी सिंह जितेन्द्रसिंह लवेन्द्र सिंह कुसेन्द्र सिंह एडवोकेट दिलीप तिवारी धमोतर आदि उपस्थित थे।