टीम ने नदबई में घी व कलाकंद एवं डहरामोड़ पर माबा बर्फी का लिया सेम्पल
नदबई। खाद्य विभाग की ओर से होली पर शुद्व आहार, मिलावट पर वार अभियान को लेकर तमाम बयान तो दिए जा रहे लेकिन, जमीनी हकीकत में विभागीय अधिकारी महज औपचारिकता कर चुप्पी साधते भी नजर आ रहे। ऐसी ही बानगी नदबई मुख्य बाजार में देखने को मिली जब मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम, एक मिष्ठान भंडार व एक परचून दुकान पर जांच सेम्पल लेकर औपचारिकता करते नजर आए। हालंाकि, बाद में खाद्य विभाग की टीम ने राजमार्ग पर डहरामोड़ समीप भी एक दुकान से मेवा बफी का जांच सेम्पल भी लिया। लेकिन, खास बात रही कि, कार्रवाई दौरान मुख्य बाजार में जगह-जगह मिष्ठान भंड़ार खुले रहे। फिर भी विभागीय अधिकारी सेम्पल प्रक्रिया को लेकर चुप्पी साधते नजर आए। विभागीय सूत्रों की मानें तो खाद्य विभाग की टीम ने नदबई मुख्य बाजार में राहुल किराना स्टोर से घी व एसएमबी मिष्ठान भंडार से कलाकंद एवं डहरामोड पर खुशबू फास्ट फूड से माबा बर्फी का सेम्पल लिया। उधर…खाद्य विभाग की महज औपचारिक कार्रवाई के चलते प्रदेश सरकार के होली पर शुद्व आहार, मिलावट पर वार अभियान की सफलता पर भी सवालिया निशान लग रहा। कार्रवाई दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश शर्मा, रूपसिंह व रोशनलाल यादव मौजूद रहे।