खिरनी में बनाए खाद्य लाइसेंस
सवाई माधोपुर 13 जुलाई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देश पर पूरे जिले में 15 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन खादय लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को खिरनी पंचायत सभागार में व्यापारियों के लाइसेंस व रजिस्टेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबू लाल तगाया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्म सिंह मीणा के आदेशानुसार शिविर का आयोजन करके शिविर में परचून, दूध विक्रेता, डेयरी व होटल, रेस्टोरेंट, चाट ठेले, मिठाई विक्रेता, कैटरिंग सर्विसेज, तेल मिल फल सब्जी विक्रेता सहित व्यापारियों के आवेदन प्राप्त करके 25 रजिस्ट्रेशन किए व 9 लाईसेंस बनाकर व्यापारियों को दिए गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, वैदप्रकाश पूर्विया आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।