डीग |आज जैन धर्मशाला मुजरे वाली गली में फूड लाइसेंस फूड इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के द्वारा कैंप लगाया गया और सभी दुकानदार चाट पकौड़ी वालों से एवं सभी खाद्य पदार्थ वालों से फूड लाइसेंस बनवाने का अनुरोध किया खाद सामग्री बेचने वाले दुकानदारों खोमचा चाट पकोड़ी हलवाइयो से शुद्ध सामान अच्छी क्वालिटी का समान ग्राहकों को देने का आग्रह किया फूड इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे जिले मे शुद्धता अभियान चलाया जाएगा शुद्धता में कमी आने शिकायत मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी इस अवसर पर व्यापार संघअध्यक्ष भारत भूषण जैन एवं संतोष खंडेलवाल विशाल गोयल मामा पप्पी खंडेलवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे