दीपोत्सव के त्यौहार को लेकर शहर में निकाला पैदल मार्च


डीग 30 अक्टूबर| दीपोत्सव के त्यौहार को लेकर बुधवार को एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में डीग शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पैदल मार्च निकाला गया।

एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपोत्सव के त्यौहार को लेकर शहर के हिन्दी पुस्तकालय,पुरानी अनाज मंडी, मुख्य बाजार,लक्ष्मण मंदिर,घन्टा घर,नई सड़क,राजकीय चिकित्सालय,सिंह पोल गेट,मेला मैदान तक पैदल मार्च निकाला गया।
दीपोत्सव के पर्व को शान्ति पूर्ण तरिके से मनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  नवमी पर चमत्कारी बाल हनुमान मंदिर में मनाया फागोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now