मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया 17 सूत्रीय मांग पत्र
सवाई माधोपुर 23 जून। दलित आजीविका अधिकार केंद्र सवाई माधोपुर एवं अधिकार संदर्भ केंद्र, दलित विकास सहायता समिति एवं अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
दलित आजीविका अधिकार केंद्र के मुख्य निरीक्षक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि राजस्थान दलित उत्पीड़न के आंकड़ों में देशभर में मुख्य स्थान रखता है दलित हिंसा, उत्पीड़न के प्रकरणों में मुख्य तौर पर जातिगत हिंसा व भूमि विवादों के प्रकरण अत्याधिक देखें गए हैं इसके अलावा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं व कानूनों की मौजूदगी के बावजूद भी दलितों की सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक स्थिति में आशातीत बदलाव नहीं आया है जिसके लिए प्रदेश में समुदाय की जरूरतों स्थिति पर केंद्रित होकर और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके अन्तर्गत घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जातियों एवं दलित समुदाय की सामाजिक सुरक्षा समस्त संसाधनों को समान भागीदारी दलितों के भूमि अधिकारों को एवं भूमि हीनता के मुद्दों को ध्यान में रखते हुऐ 17 मांग पत्र मुख्यमंत्री के सौंपा गया।