श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस आयुक्त व मंडलायुक्त ने किया मेला क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण


महाकुंभ नगर।राजदेव द्विवेदी। बसंत पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।निरीक्षण की शुरुआत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) से की गई, जहां से मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसके बाद उन्होंने मेला क्षेत्र के प्रत्येक संवेदनशील स्थान का भौतिक निरीक्षण किया।पुलिस आयुक्त ने मेला क्षेत्र व त्रिवेणी मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण किया जहां उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी सुविधाओं का आकलन किया तत्पश्चात संगम नोज़ पहुँचकर पूरे क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसके बाद पांटून पुल, अखाड़ा मार्ग एवं मेला क्षेत्र में लगाए गए सभी बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now