समता आंदोलन के स्थापना महोत्सव के लिए जगह-जगह किया समतावादियों का किया जारहा आव्हान


भरतपुर|आज समता आंदोलन समिति भरतपुर की बैठक का आयोजन बृज नगर आर.के. पुरम में वयोवृद्ध समतावादी यादराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष शेरसिंह व सभी के परिचय के उपरांत किया गया। सभी उपस्थित जनों को समता आन्दोलन के नीति पत्र वितरित किए। तहसील अध्यक्ष शेरसिंह व मनीष कुमार गुप्ता ने दस मई को समता आन्दोलन का स्थापना महोत्सव का आयोजन गिरीश रिसॉर्ट काली की बगीची के पास मानाया जारहा है ।जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने समता आंदोलन के उद्देश्यों को बतलाते हुए कहा कि देश में जातिवाद की राजनीति से दूर हट कर हर इंसान एक समान,एक राष्ट्र एक जान, मेरा भारत महान के उद्देश्यों को लेकर आगे बढ रहा है। समता आंदोलन भ्रष्टाचार जातिवाद क्षेत्रवाद से दूर हट कर समतावाद राष्ट्रवाद की बात कर रहा है।वंचित शोषित पीडित को मुख्य धारा में लाने का पक्षधर है।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार ,यादराम पीरनगर, रवि शर्मा, गोपाल सिंह सारस्वत,तहसील अध्यक्ष शेरसिंह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश कुमार,हरिओम हरि ,संजीव तिवारी,वीरेन्द्र कुमार बहनेरा शुभनेश पाराशर अशोक कुमार सारस गुरुदत्त मनीष कुमार नोहर वाले बृजभूषण शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने आभार व्यक्त किया व यादराम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर समता आंदोलन से जुड़ने का आव्हान किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now