शाहपुरा|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाहपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष महेश शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चौहान के नेतृत्व में सात माह से बकाया चल रहे कुक कम हेल्पर कुकिंग कन्वर्जन राशि के भुगतान के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा अरूणा गारू व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल जीनगर से मिलकर वार्ता की शाहपुरा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2024 से अप्रैल 2025 तक का 7 महीने से अधिक समय होने पर भी कुक कम हेल्पर व कुकिंग कन्वर्जन राशि का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अल्प मानदेय भी समय पर नहीं मिलने के कारण रसोइयों को भी आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है इसी प्रकार 15 माह से दूध बनाकर पिलाने वाले कुक कम हेल्पर का भुगतान बकाया चल रहा है चीनी ईंधन के लिए गैस सिलेंडर की निर्धारित राशि भी लंबे समय से नहीं मिल रही है ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि अन्य जिलों में कुक कम हेल्पर वकुकिंग कन्वर्जन राशि का जून तक का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू जी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र भुगतान करवाने का आश्वासन दिया और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल जीनगर ने कहा कि जून 2025 तक की राशि का मांग पत्र बनाकर मिड डे मील आयुक्त को भेज दी है परिषद से राशि जारी होते ही तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा
वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल में उप शाखा कोषाध्यक्ष नयन बुला व जिला प्रतिनिधि सीताराम चौधरी उपस्थित रहे