आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के रजिष्ट्रेशन हेतु खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली कार्मिको की बैठक दिये आवश्यक निर्देश


कुशलगढ़|खंड सज्जनगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समस्त एएनएम एवं सीएचओ की बैठक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलेश सोनी द्वारा ली गई। बैठक में एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत योजना के तहत वांछित लोगों की ई केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड वितरण एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बीसीएमओ डॉक्टर नीलेश सोनी ने कहा की वरिष्ठ लोगो के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक नागरिकों हेतु आयुष्मान भारत योजना में उम्र के आधार पर लाभ देने का निर्णय किया गया है एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण योजना है। जिसका लाभ इस उम्र केटेगरी के प्रत्येक नागरिक को दिलवाना हमारा कर्तव्य है। अतः समस्त लाभार्थियों का रजिष्ट्रेशन निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्य को तीन दिवस के भीतर पूर्ण के अति शीघ्र समस्त कार्य 100 प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया। कम प्रगति वाले कार्मिकों को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने हेतु पांबद किया गया। साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत सर्वे का कार्य भी कम होने पर कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now