सवाई माधोपुर 20 अप्रैल। रणथम्भौर में पर्यटन के लिए आयी विदेशी मेहमान को जंगल सफारी के दौरान कंधे में दर्द से परेशानी से जिला मुख्यालय के फिजियोथेरेपी डाॅ. अमित जैमिनी ने दर्द से राहत दिलायी।
डाॅ. जैमिनी ने बताया कि जर्मनी मूल की पेशे से डॉक्टर डॉ. सन हिल्ड को जंगल सफारी के दौरान कंधे में तेज दर्द होने लगा, इसी कंधे में कुछ समय पहले वह फ्रैक्चर की परेशानी से जूझ चुकी थी। इस कारण कई दवा लेने के बाद भी जब आराम ना मिला तब उन्होने रणथंभौर रोड़ स्थित सांई फिजियोथेरेपी के डॉ अमित जैमिनी से संपर्क किया। जहाँ ट्रीटमेंट के बाद उन्हें बड़ा आराम महसूस हुआ और उन्होंने अपनी आगे की यात्रा शुरू की। इस दौरान डाॅ. सन हिल्ड ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि सवाई माधोपुर जैसे शहर में उन्हें ऐसा डॉक्टर मिल जाएगा जो उन्हें तुरंत आराम पहुचा देगा।
डाॅ. जैमिनी ने कहा कि उन्हे खुशी है कि जिले में पर्यटन के दौरान दर्द से परेशानी विदेशी मेहमान को वे दर्द से राहत दिला सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।