चोरी की बाइक समेत बिहरिया मोड़ से दबोचा गया विदेशिया चोर


प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग के तहत फरार चल रहे अभियुक्त विदेश आदिवासी पुत्र बहादुर आदिवासी निवासी शिवराजपुर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गस्त के दौरान मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि एक बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर आ रहा है। उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णकांत पांडे, उप निरीक्षक आदित्य कुमार, कांस्टेबल शशिकांत यादव व पुलिस हमराहियों के साथ बिना देरी किए हुए ऐसा जाल बिछाया की बाइक चोर थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी कर अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधि कार्यवाही की गई। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का स्थानीय थाने के अलावा अन्य थानों पर भी लगभग आधा दर्जन आपराधिक इतिहास दर्ज है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now