Advertisement

वन प्राणी ने किया दिन में ही बकरी का शिकार

वन प्राणी ने किया दिन में ही बकरी का शिकार

 बौंली, बामनवास।क्षेत्र के लाखनपुर ग्राम पंचायत गांव में रविवार को प्रातः 11 बजे दिन दहाड़े ही एक वन प्राणी ने बकरी का शिकार करके मौत के घाट उतार दिया इस शिकार से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया एवं अपनी सुरक्षा को लेकर वन प्राणी को आबादी क्षेत्र से बाहर भेजने को लेकर वन विभाग को सूचित किया। लाखनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को 11 बजे दिनदहाड़े ही पैंथर ने गांव के पास ही हनुमान माली की बकरी का शिकार करके फाड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर बौंली रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं मौके पर जांच करके वन प्राणी को लकड़बग्घा (जरख) के पगमार्ग पाए जाने की पुष्टि की एवं बताया कि लाखनपुर ग्राम अरावली पर्वत श्रृंखला वन क्षेत्र के बिल्कुल समीप बसा हुआ है इस कारण अक्षर वन्य प्राणी आबादी क्षेत्र में आते-जाते रहते हैं।