वन विभाग ने वन खंड दहलौद से वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया


बौंली, बामनवास। श्रीमान उपवन संरक्षक सवाई माधोपुर श्री श्रवण कुमार रेड्डी के निर्देशन में एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी बोंली कविता बाई जाट के नेतृत्व में आज दिनांक 4-5-2024को नाका मलारना डूंगर अधीन वनखंड दहलोद की वन भूमि पर बने खेत ,बाडे आदि को अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कब्जे में लिया वन विभाग द्वारा वनखंड दहलोद में वन भुमि का 21-2-2024को तहसीलदार मलारना डूंगर द्वारा गठित राजस्व टीम व वन विभाग की टीम का संयुक्त सीमा ज्ञान करवाकर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था, अतिक्रमित भूमि फसल होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका,DFOसवाई माधोपुर के निर्देशन पर आज दहलोद वन क्षेत्रके खसरा नंबर 69,94,95,559,562,563,566,567, 568,से लगभग 40बीघा भुमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया , अतिक्रमण हटाने हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी बोंली, गंगापुर, एवं सवाई माधोपुर से लगभग 40वन अधिकारी एवं वन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया,इस दौरान वनपाल मलारना डूंगर भूपेंद्र सिंह जादौन, थानेदार मीणा,पंकज शर्मा, कैलाश यादव, ज्ञानसिंह, विश्वेंद्र सिंह, शिवराज गुर्जर, श्याम लाल जागा , सुमेर सिंह, हीरालाल, राजेन्द्र, हरिसिंह,महेंद्र,सीमा ,छोटी देवी, प्रहलाद सिंह, घनश्याम शर्मा,लाखन सिंह , शेर सिंह, रामकेश, प्रियंका, अर्चना,मोजुद रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now