महर्षि विद्या मंदिर में जिला विधिक प्राधिकरण, वन विभाग एवं विद्यालय के शिक्षकों व छोटे छोटे बच्चों ने किया बृक्षारोपण, दी गई जानकारी
नैनीताल।ललित जोशी / हर्षित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 5 किलोमीटर दूर महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन के दृष्टिगत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित महर्षि विद्या मन्दिर ताकुला नैनीताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे व शिक्षकगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सभी लोगों के द्वारा गुरु पूजन वह भावातीत ध्यान किया गया। विद्यालय परिसर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्यों का स्वागत किया गया तथा नन्हे -मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य निर्मल पांडे द्वारा मुख्य अतिथि बीनू गुलयानी को पुष्प गुच्छ व महर्षि जी की स्मृति देकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया।
इस मौके पर वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित स्थान पर फलदार , छायादार पेड़ों का रोपण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए निर्देशित भी किया गया, जागरूकता शरीर में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए पेड़ों के महत्व के विषय पर भी अपने-अपने विचार प्रकट किए गए .
शिविर में प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा नशीली दावों के दुर प्रयोग अन्य विषयों पर विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि बीनू गुलयानी सिविल जज ने महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम दौरान नन्हें-नन्हें स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा पौधों का मानव के जीवन में महत्व समझाया तथा एक पौधे को सही तरीके से कैसे लगाया जाए। वृक्षारोपण में दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया, छात्र छात्राओं ने एक एक कर पौधों का रोपण किया।
जिला विधिकसचिव सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जागरूकता शिविर में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमो के पालन,किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , अन्य विधिक जानकारियां छात्र-छात्राओं अध्या।पिक अध्यापिकाओ को दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पांडे अध्यापक हरीश सिंह बिष्ट, डिप्टी रेंजर आनन्द प्रकाश, के एल आर्या, यशवंत कुमार, दीपा विष्ट, दीपिका गैलाकोटी,खष्टी सिजवाली, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्य हिमानी आर्य , मनोज जोशी व हर्षित जोशी आदि लोग मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य निर्मल पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।