Advertisement

वन विभाग ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की

वन विभाग ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की

 सवाई माधोपुर| वन भूमि से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्राली चेजा पत्थर से भरी हुई को वनविभाग बौंली ने किया जप्त श्रीमान उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर श्री श्रवण कुमार रेड्डी व क्षेत्रीय वन अधिकारी बौंली श्रीमति कविता बाई जाट के निर्देशन व फोरेस्टर बौंली भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 30-12-2024 को वनभूमि से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्राली चेजा पत्थर से भरी हुई को जप्त किया गया

मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्र को गूगडोद से अवैध खनन परिवहन की सूचना वन विभाग को मिली जिस पर गठित टीम द्वारा ग्राम बपुई से गूगडोद सडक मार्ग पर ट्रैक्टर को रोककर चालक से पत्थर परिवहन से संबंधित कागजात मांगे गए ,चालक द्वारा किसी भी तरह का कागजात पेश नहीं करने पर ट्रैक्टर मय ट्राली चेजा पत्थर से भरी हुई को सरकार कब्जे लिया गया इस दौरान श्री हीरालाल गुर्जर वनरक्षक, प्रहलाद सिंह,घनश्याम शर्मा टेक्नीशियन,अशोक गुर्जर,मनोज शर्मा वनमित्र मौजूद रहे !