सवाई माधोपुर 27 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह सामाजिक वानिकी स्थित उपवन संरक्षक कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर डिएफो श्रवण कुमार रेड्डी की और से ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर एसीएफ मनीषा शर्मा, रेंजर दीपक साहू ने भी अपने अपने विचार रखे।
इसके बाद वन विभाग की झांकी को वनकर्मियों एवं मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के पर्यावरण प्रेमीयो के द्वारा थीम हम सबने यह ठाना है, हरियालो राजस्थान बनाना है पर सजाया गया। जिसका प्रदर्शन पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पेड़ों की अवेध कटाई पर रोक एवं पेड़ों से ओक्सीजन का डेमो दिखाकर लोगो को प्रेरित करने की प्रेरणा दी गई। सभी विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ झांकी प्रदर्शन वन विभाग का रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट कृषि मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा प्रथम स्थान पर रही सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी को ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनपाल ताराचंद यादव, वनरक्षक संगीता, प्रिती, राजेन्द्र चौधरी, पर्यावरण प्रेमी राजेश सैनी, राजमल, हनुमान सिंह नरूका, प्रमोद साहू, रामबाबू कुमावत, तुफानी मीणा सहित वन कर्मचारी झांकी के साथ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।