घर में घुसे नागराज को वनविभाग की टीम ने किया रैस्क्यू
बयाना 03 अक्टूबर। बयाना उपखंड के गांव कुंदनपुरा में बीती रात्रि को एक घर में घुसे नागराज को देख परिवार के सभी लोगों में हडकम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर बयाना से वनविभाग की रैस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। वनपाल दीपक उपाध्याय ने बताया कि गांव कुंदनपुरा में एक जने के घर में भरे पशुचारे में एक विशालकाय सर्प के घुसे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके से करीब 12 फीट लम्बे सर्प को रैस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छुडवाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वनरैंज बयाना के गांव मुहारी में भी 15 फुट से भी अधिक लम्बा विशालकाय अजगर सांप निकला था। जो एनाकांेडा जैसा लग रहा था। इस विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बछडे का भी शिकार कर निगल लिया था। जिसे रैस्क्यू करने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे अब तक करीब 1 दर्जन सांपों को रैस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छुडवाया जा चुका है।