वन अधिकारी एवं चालक होमगार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार


वन अधिकारी एवं चालक होमगार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। जिला एसीबी की टीम ने रणथंभौर के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना व उनके चालक होमगार्ड रामजीलाल को बजरी के डंपर चालक से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा परिवादी डंपर चालक से 50 हजार रुपये पूर्व में भी ले चुके थे।एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी रेंजर द्वारा परिवादी डंपर चालक से पूर्व में भी 50 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी, 50 हजार की रिश्वत लेने के बाद भी आरोपी रेंजर व उसका चालक परिवादी से प्रति डंपर पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत की गई कि रवन्नाशुदा बजरी के डंपर परिवहन पर कार्यवाही नहीं करने की ऐवज में फलौदी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना द्वारा प्रति डंपर पांच हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now