वन अधिकारी एवं चालक होमगार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार
सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। जिला एसीबी की टीम ने रणथंभौर के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना व उनके चालक होमगार्ड रामजीलाल को बजरी के डंपर चालक से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा परिवादी डंपर चालक से 50 हजार रुपये पूर्व में भी ले चुके थे।एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी रेंजर द्वारा परिवादी डंपर चालक से पूर्व में भी 50 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी, 50 हजार की रिश्वत लेने के बाद भी आरोपी रेंजर व उसका चालक परिवादी से प्रति डंपर पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत की गई कि रवन्नाशुदा बजरी के डंपर परिवहन पर कार्यवाही नहीं करने की ऐवज में फलौदी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना द्वारा प्रति डंपर पांच हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।