नैनीताल| सरोवर नगरी नैनीताल में भी प्रांतीय कार्यकारणी /वन आरक्षी संघ के अवाहान पर प्रदेश भर के समस्त वन बीट अधिकारियो यानि वन कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन आरम्भ कर दिया गया हैं ।
जिसके तहत वन बीट अधिकारी संघ कि दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त कि शाखा के समस्त वन आरक्षियों द्वारा वन संरक्षक कार्यालय मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल भगत ने कहा वन कर्मियों की मुख्य मांग 2016 नियमावली को दुबारा लागू करना व वन आरक्षी के कंधे पर एक स्टार लगाने संबंधी है।
इसी दौरान सहायक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्र शेखर जोशी, ने कहा शासन प्रशासन 2016 से वेवकूफ बना रहा है। इस बार पूरे उत्तराखंड में तमाम जनपदों में वन कर्मियों ने अपनी मांग के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया और अपनी मांग इस बार सरकार से बनवा कर ही रहगें।
धरना प्रदर्शन में महामंत्री रणजीत सिंह थापा, अतुल भगत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेदेश वन बीट अधिकारी संघ, नंदा प्रसाद, अध्य्क्ष नैनीताल वन प्रभाग, नितिन पाण्डेय, अध्य्क्ष, भूमि संरक्षक वन प्रभग, दीपक बिष्ट, राजेंद्र वर्मा, नरेश भट्ट, मनप्रीत सिंह, कमलेश तिवारी, संदीप सिंह, बबिता आर्या, चित्रा जोशी, ज्योति जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे!