सीवरेज लाईन टूटी, गड्ढे में भर रहा पानी
सवाई माधोपुर 3 मई।जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड शीतला माता मंदिर के पास जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां जलदाय विभाग के कर्मचारी गड्ढा खोदकर छोड़ गए। वही काम करने के दौरान कर्मचारी सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हालत में ही छोड़कर चले गए।
स्थानीय निवासी लल्लूलाल जैन ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी वहाँ आए और पेयजल लाईन को ठीक करना बताकर गड्ढा खोदने लगे। जब उन्होंने यहाँ सीवरेज लाईन होने की बता कहकर जेसीबी से खोदने से मना किया। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं माने और जेसीबी से उन्होंने वहाँ गड्ढा खोदना षुरू कर दिया। गड्ढा खोदने के दौरान उनके घर की सीवरेज लाइन का पाईप टूट गया। इसके साथ ही भूमिगत टेलीफोन की लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान गड्ढे से निकली मिट्टी सड़क पर फैलने से रास्ता भी अवरूद्ध हो गया।
जैन ने बताया कि इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी वहां से गड्ढा खुला छोड़कर चले गए। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक महिला तो गड्ढे में गिरने से चोटग्रस्त भी हो गई। उन्होने बताया कि उनके घर के सामने गड्ढा हो जाने से उनको भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जैन एवं कॉलोनी के अन्य लोगों एवं महिलाओं ने बताया कि यहाँ से कई राहगीर एवं स्थानीय लोग, महिलाएं, बच्चे आते जाते हैं ऐसे में गड्ढा खुला होने के कारण यहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
इस दौरान जलगाय विभाग की अधिकारी से बात करने पर उन्होने क्षेत्र में पानी की लाइन की समस्या के चलते लाइन चेक करने के कारण गड्ढा खोदने की बात कही। साथ ही उसे जल्दी ही ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया।
जिसके कुछ समय बाद दो कर्मचारी सीवरेज लाईन के पाईप को ठीक करने आये। लेकन वे सीवरेज लाईन के पाइप को काटकर खुला छोड़कर वापस चले गये। ऐसे में गड्ढे में पानी भरने से अब लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।