प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक स्नेहिल औपचारिक मुलाकात गौहनिया चौराहे के समीप वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सत्येन्द्र यादव से हुई।ज्ञातव्य कराते चले कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सत्येन्द्र यादव गौहनिया बाजार के किसी आस-पास गाँव
के मूल निवासी हैं और अपने पत्रकारिता के पैनी कलम की धार से पाठकों को चकाचौंध कर देते है।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने संज्ञानित कराया कि श्री यादव उनके अभीष्ट मित्रों में से एक हैं और अपने पत्रकारिता की कलम से उच्चकोटि के प्रकाशन का उल्लेख अद्वितीय शब्दों की रचना के साथ करते हैं जिससे पाठक उनके द्वारा प्रकाशित समाचारों को पढ़कर चकाचौंध एवं अचम्भित भावनाओं से ओत-प्रोत हो जाते हैं।जिला मंत्री ने यह भी वर्णित किया कि श्री यादव महान ईश्वर भक्त एवं सत्य तथा न्याय के अनुयायी हैं।बड़े-बुजुर्गों का पूर्णतः सम्मान एवं अपने मित्रवत व्यवहार से घुरपुर से गौहनिया तक इन्हें जन-जन लोग भलीभाँति जानते व पहचानते है और हर समय पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा कार्य से जुड़े रहते हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वे अपने मित्र श्री यादव जी से मिलकर अत्यन्त ही प्रसन्न एवं भावुक हो गए।इस मित्रवत मिलन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, समाजसेवी राममनु बिन्द सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।