राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन
बौंली। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर में राजस्थान सरकार व डायट सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार विद्यालय प्रांगण में बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामस्वरूप रैगर की अध्यक्षता में प्रत्येक कक्षा से मनोनीत दो, दो विद्यार्थियों का चयन कर मंत्रिमंडल का गठन किया गया जिसमें मतदान के अनुसार प्रधानमंत्री पद पर भारती मीणा, स्वच्छ एवं स्वास्थ्य मंत्री पवन मीणा, जल संसाधन मंत्री तबस्सुम बानो, सांस्कृतिक मंत्री अनेक्षा यादव, शिक्षा मंत्री सोनू महावर, खेल मंत्री सांवरिया प्रजापत, कृषि एवं बागवानी मंत्री मीनाक्षी मरोठा को बनाया गया है। मंत्रिमंडल के गठन के प्रभारी रामस्वरूप रैगर, मुकेश गुर्जर, सत्यनारायण मीणा, शिवराज मीणा, सत्यनारायण राजावत, कमलेश मेहरा, हेमराज दीक्षित, पूजा सैनी, संतरा गुर्जर, गीता पाटीदार, बबीता लायल, कनक लता कुर्मी, सीमा वर्मा, सुलोचना बोयल, सतनारायण राजावत, कमलेश मेहरा, हेमराज दीक्षित, पूजा सैनी, व संतरा गुर्जर आदि ने प्रभारी बनकर शपथ ग्रहण कराई।