शाहपुरा ब्लॉक में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत समितियों का गठन


उपखण्ड अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया ने किए आदेश

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2022-2027 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता प्राधिकरण के निर्देशों के तहत उपखण्ड अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया ने आदेश जारी कर शाहपुरा में समितियों का गठन किया है। यह समितियां साक्षरता कार्यक्रम के साथ साथ आयोजित होने वाले राजकीय कार्यों सहित योजनाओं के परिवीक्षण व क्रियान्वयन में सहयोग करेगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने बताया कि गठित समितियां इस प्रकार है – ब्लॉक साक्षरता समिति में अध्यक्ष के पद पर उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, सदस्य सचिव के पद पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, सदस्य पद पर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कुशाल सिंह राणावत, विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका कविता मीणा, साक्षरता ब्लॉक समन्वयक रामधन बैरवा, शिक्षक मोहन लाल बैरवा,नरेश कुमार सेन, भूतपूर्व सैनिक नायक श्री किशन सिंह तथा नगर साक्षरता समिति में अध्यक्ष के पद पर चेयरमैन रघुनंदन सोनी, सदस्य सचिव के पद पर उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, सदस्य पद पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कुशाल सिंह राणावत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र शर्मा,महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता पुष्पा चैहान, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक मनोज कुमार, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा, रीता देवी, साक्षरता ब्लॉक समन्वयक रामधन बैरवा,शिक्षक नरेश कुमार पारीक, श्याम लाल शर्मा को मनोनीत किया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 39 ग्राम पंचायतों में ग्राम साक्षरता समितियों का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष के पद पर सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सदस्य सचिव के पद पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सदस्य पद पर साक्षरता प्रभारी,कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सेवी शिक्षक, भूतपूर्व सैनिक सहित महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक को मनोनीत किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now