डीग, 25 अप्रैल। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नव गठित जिलों फलौदी, बालोतरा, ब्यावर,सलूम्बर,डीग,डीडवाना-कुचामन, खैरथल-तिजारा एवं कोटपूतली-बहरोड़ के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है।
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री भगवंत सिंह ने बताया कि जिले में प्राधिकरण के अध्यक्ष संबंधित जिले के कलेक्टर होंगे तथा जिला परिषद प्रमुख सह अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग व जल संसाधन विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी प्राधिकरण के सदस्य होंगे तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले से निर्वाचित लोकसभा सांसद, क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक एवं जिले में पदस्थापित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग और पशुपालन विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी प्राधिकरण के स्थायी आमंत्रित होंगे। इसके अतिरिक्त जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा विशेष परिस्थियों में आवश्यक समझे जाने पर किसी भी व्यक्ति को विशेष आमंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही आवश्यक समझे जाने पर प्राधिकरण द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के अधीन विभाग के किसी जिला स्तरीय अधिकारी को जो प्राधिकरण का सदस्य नहीं है, को भी शामिल किया जा सकेगा।